सोशल मीडिया के इस दौर में दिखावा ज्यादा होता है जो कि रियलिटी से बिल्कुल ही विपरीत होता है. लोग अपनी नैचुरल खूबसूरती को इंस्टाग्राम पर फ्री में मिल रहे फिल्टर का यूज करके बदल देते हैं. इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर बॉलीवुड सेलेब्स को लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनके निजी जीवन की झलकियां देखने को बेताब रहते हैं. लेकिन ये सेलेब्स फैंस को कभी-कभी कुछ ऐसा दिखा देते हैं जो कि रियलिटी से बिल्कुल ही अलग होता है. वहीं कुछ सेलेब्स खुद ही बता भी देते हैं कि आखिर इंस्टाग्राम वर्सेज रियलिटी क्या है.
#InstagramvsReality #MandanaKarimi #NNBollywood #MandanaKarimiPhotos #MandanaKarimiTransformation