Advertisment

इस एक्ट्रेस को बनना है 80's की हीरोइन

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

बॉलीवुड की 'प्रेम सुंदरी' कृति सेनॉन (Kriti Sanon) आज एक फेमस एक्ट्रेस है. कृति सेनॉन बॉलीवुड (Bollywood actress) का वो चेहरा है जिसे उनके फैंस हर अवतार में देखना पसंद करते हैं. चाहे बात इंडियन की हो या वेस्टर्न की. ऐसा ही कुछ कृति की एक्टिंग के साथ भी है. कृति चाहे हीरोपंती जैसी रोमांस या एक्शन वाली कोई फिल्म करें या पानीपत जैसी ड्रामा या हिस्टॉरिकल फिल्म. फैंस उन्हें हर रूप में देखना पसंद करते हैं. कृति को अभी तक किसी भी बायोपिक (Biopic) में नहीं देखा गया है. लेकिन, लगता है ये सपना भी जल्दी ही पूरा होने वाला है. जी हां, लेकिन ऐसा हम नहीं कृति कह रहीं है.

Advertisment
Advertisment
Advertisment