इन सितारों ने सात जन्मों तक साथ निभाने की खाई कसम

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

साल 2021 कुछ के लिए खास रहा तो किसी को गम दे गया. इस साल कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधे तो कुछ ने अपने कई साल के रिलेशनशिप को तोड़ दिया. साल 2021 की सबसे सीक्रेट शादी का खिताब अगर किसी को जाएगा तो वो है कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल की शादी. दोनों ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने की पूरी कोशिश तो की मगर मीडिया की नजरों से बच नहीं पाए. शादी की डेट से लेकर वेन्यू तक की जो खबरें वायरल हो रही थीं वहीं दोनों ने शादी भी रचाई. आइए जानते हैं किन-किन सितारों ने थामा सात जन्मों के लिए हाथ.

#YearEnder2021 #KatrinaKaif #NNBollywood

Advertisment