New Update
Advertisment
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रही हैं. चारू असोपा (Charu Asopa) और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) की शादी को यूं तो 3 साल हो चुके हैं और दोनों की एक बेटी भी है लेकिन दोनों हमेशा ही अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रही परेशानियों को लेकर सुर्खियो में रहते हैं. एक बार फिर खबरें आ रही हैं कि चारू और राजीव के बीच अनबन चल रही है. इसकी वजह क्या है ये तो किसी को नहीं पता. पिछले कुछ दिनों से ये दोनों अलग रह रहे हैं.
#CharuAsopa #RajeevSen #NNBollywood