Jacqueline Fernandezकी अनसुनी कहानी, कैसे आई श्रीलंका से भारत

author-image
Ritika Shree
New Update

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो विदेश में पीला बढे हैं. वहीं अब बात करें तो 1980 का दशक. श्रीलंका में सिंघली और तमिलों के बीच तनाव. नागरिक देश छोड़ रहे हैं. उसी दौर में एक म्यूजिशियन एलरॉय फर्नांडिस ने भी देश छोड़ा. बहरीन में डेरा डाला. उनकी मुलाक़ात हुई मलेशियन-कैनेडियन मूल की महिला किम से, जो कि एयरहोस्टेस थीं. दोनों के चार बच्चे हुए. दो बेटे और दो बेटियां. सबसे छोटी का नाम रखा गया जैकलीन, यानी की जैकलीन फर्नांडिस जिनकी हम आज बात करने वाले हैं.

Advertisment

#jacquelinefernandez #jacquelinefernandeznews #jacquelinefernandezbiography

Advertisment