फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी आज अपना 42 वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस को इस फिल्म से काफी फेम मिला. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई और कहा गया कि वह इंडस्ट्री में बुलंदियां छुएंगी. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं, उन्हें कम ही फिल्मों में देखा गया. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं, वो चौंकाने वाले हैं. ये वो बातें जिसे नरगिस ने अपने छोटे से करियर में खुद अनुभव किया है.
#NargisFakhri #NargisFakhriBirthdaySpecial #NargisFakhriAge #NargisFakhriHusband #NargisFakhriandUdayChopra