बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) लगातार कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ों और कंट्रोवर्सी के चलते चर्चा में रहा. जिसके बाद आखिरकार बीते रविवार को शो के विनर का पता चल गया. तेजस्वी प्रकाश को विनर के तौर पर घोषित कर दिया गया. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तेजस्वी को विनर माना नहीं. लोगों का मानना है कि तेजस्वी (Tejasswi Prakash) को नहीं बल्कि प्रतीक सहजपाल (Prateek Sehajpal) को बिग बॉस का विनर बनना चाहिए था. जिसके बाद अब तेजस्वी ने हाल ही में अपनी जीत पर बात की है. जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
#BiggBoss15Winner #BiggBoss15LatestEpisode #BiggBoss15Contestants #BiggBoss15TejasswiPrakash #TejasswiPrakash #TejasswiPrakashonWinningBB #TejasswiPrakashSalmanKhan #TejasswiPrakashNaagin6 #Naagin6