सिंगर KK की बेटी का छलका दर्द, पिता याद करते हुए बहें दिल के अरमा

author-image
Gunjan Gupta
New Update

फादर्स डे (Fathers Day) हर बच्चों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन को लोग बड़े ही धूम धाम के साथ सेलिब्रेट करते हैं. वहीं फादर्स डे (Fathers Day) पर बॉलीवुड सितारों ने अपने पिता को स्पेशल पोस्ट के जरिए विश किया है, जिसमें से एक दिवंगत सिंगर केके (KK) की बेटी तमारा (Tamara) भी हैं, जिनके पिता की मौत को अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपने पिता के लिए अपने जज्बात को शेयर किया है. तमारा ने जो तस्वीरें साझा की हैं उनकी तस्वीरों को देख लोग काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं. तमारा ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन के नोट और तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनके भाई नकुल और मां ज्योति भी शामिल हैं.

Advertisment

#KK #Tamarapost #LateSingerKK #Entertainment #Bollywood

Advertisment