पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की सरकार खतरे में है. इमरान खान को पाकिस्तान की जनता ने जिस प्यार और विश्वास से सत्ता में एंट्री दी थी वो उस पर वो खरे नहीं उतर पाए और अब उनकी सरकार खतरे में है. इमरान का जीवन भी ऐसा ही रहा है भले ही अभी वो शादीशुदा खुशहाल जीवन जी रहे हैं मगर इससे पहले उनके जो तलाक हुए वो दुनियाभर में चर्चा में रहे थे. इमरान खान शादी से पहले अपने अफेयर्स को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं. आइए जानते हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ किन-किन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का जुड़ा है नाम.
#ImranKhan #BollywoodActress #SushmitaSen #NNBollywood