South के इन स्टार्स के सामने Bollywood स्टार्स की फिटनेस है फीकी

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

जब फिटनेस की बात होती है तो बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जिनका नाम लिया जा सकता है. इस लिस्ट में जॉन अब्राहम, ऋतिक रौशन, टाइगर श्रॉफ, विद्युत जामवाल जैसे कलाकारों का नाम शामिल है. इन कलाकारों जैसी फिटनेस (Bollywood actors fitness) पाने की लोग चाहत रखते हैं. लेकिन अब जैसा कि बॉलीवुड और साउथ को फिल्मों के मामले में कंपेयर किया जा रहा है. ऐसे में फिटनेस के मामले में भी कंपेयर करना बनता है. तो आपको बता दें कि साउथ (South stars fitness) में भी कई ऐसे कलाकार हैं, जो अपनी फिटनेस से बॉलीवुड के कलाकारों को पानी पिला सकते हैं.

#VijayDeverakonda #VijayDevarakondaFitness #RamCharan #VijayDevarakondaWorkoutRoutine

      
Advertisment