New Update
Advertisment
साउथ स्टार यश (Yash)की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (Kgf Chapter 2) आने से पहले छाई हुई है. एक्टर (Yash)की फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. दर्शकों को फिल्म (Kgf Chapter 2 ) के दूसरे भाग का इंतजार बेसब्री से था. और अब वो घड़ी पूरे होने वाली है. फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस फिल्म का हिंदी संस्करण बाकी हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए दिख रही है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पॉपुलर फिल्म ‘आरआरआर’(RRR)के हिंदी संस्करण को पीछे छोड़ दिया है.
#KgfChapter2 #RRR #Yash #NNBollywood #Bollywood