इस फिल्म का किरदार Madhuri Dixit के असल जिंदगी से है बिल्कुल मिलता

author-image
Isha Negi
New Update
Advertisment

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक पॉपलुर अदाकारा हैं. उन्होंने हर एक किरदार को बखूबी निभाया है. मानो वो उस किरदार को वो जी रही हैं. अपने हर एक किरदार के माधुरी बहुत करीब हैं. शुरूआती दिनों में जब उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री ली थी तब उन्हें थोड़ी मशक्कत जरूर करनी पड़ी थी. लेकिन अपने हुनर के बदौलत वो धीरे - धीरे कर लोगों के दिलों में छा गई थी. बॉलीवुड का हिस्सा बने हुए उन्हें 38 साल हो गए हैं. माधुरी ने कई किरदार निभाएं. लेकिन उनके फिल्म हम आपके हैं कौन में निभाए गए किरदार ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी थी.

#Madhuridixit #Thefamegame #TheFamegameonnetflix#MadhuriDixit #KaranJohar #SanjayKapoor

      
Advertisment