New Update
Advertisment
कहते हैं न दूर के ढोल सुहाने. कुछ ऐसा ही है फिल्म इंडस्ट्री के साथ. जो दूर से देखने पर तो काफी अच्छी लगती है, लेकिन उसके अंदर का काला सच वहीं जानता है, जो या तो वहां काम कर रहा हो या फिर वो उस दौर से गुज़रे हो. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ , जहां स्ट्रगल कर रहे लोगों को सक्सेस का सपना दिखाकर उनके साथ गलत काम किया जाता है.
#BollywoodNews #BlackTruth #SecretsBollywood