New Update
Advertisment
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को जानकारी दी कि वे सरोगेसी के जरिए मां बन गई हैं. ऐसे में वो फिलहाल अपनी फैमिली पर ध्यान देना चाहती हैं. ये खबर सामने आने के बाद जहां एक तरफ बधाइयों का तांता लग गया. वहीं, दूसरी तरफ प्रियंका (Priyanka Chopra) को उनके इस फैसले पर लताड़ भी लगाई जा रही है. जी हां, जानी-मानी लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने प्रियंका के बच्चे को 'रेडीमेड बेबी' करार दिया है. साथ ही प्रियंका को लेकर भी कई बातें कही हैं.
#PriyankaChopra #PriyankaChopraPregnancy #PriyankaChopraBaby #TaslimaNasreenonPriyankaChopra #PriyankaChopraChild #PriyankaChopraSurrogacy #PriyankaChopraNickJonas