फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने 2008 में फिल्म के सेट पर हुए एक घटना को लेकर मुंबई के ओशीवाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ कराई है. अभिनेत्री ने यौन उत्पीड़न मामले को लेकर फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर और नृत्य निर्देशक गणेश आचार्य के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कराया है. गौरतलब है कि सिंतबर महीने में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न मामले को लेकर अपनी बात रखते हुए इस मामले का ज़िक्र किया था. इससे पहले साल 2008 में भी इस मामले को लेकर फिल्म अभिनेत्री ने शिकायत की थी.