Sussanne Khan ने Arslan Goni के साथ अपने रिश्ते पर लगाई मुहर

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और उनकी पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) तलाक के बाद अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए हैं. जहां एक तरफ ऋतिक अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में बिज़ी हैं. वहीं दूसरी तरफ सुजैन खान अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सुजैन खान और बिग बॉस (Bigg Boss) कंटेस्टेंट अली गोनी (Aly Goni) के भाई अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के रिलेशन की खबरों का बाज़ार गर्म है. बीते दिनों लोग कयास लगा रहे थे कि सुजैन खान अर्सलान के साथ रिलेशन में हैं. हालांकि, अब सुजैन ने ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिससे उन्होंने अर्सलान के साथ उनके रिश्ते पर मुहर लगा दी है.

#HritikRoshan #SussanneKhan #ArslanGoni #SussanneKhanAffair #SussanneKhanLoveLife #SussanneKhanBoyfriend #SussanneKhanAge #SussanneKhanInstagram

Advertisment