पूर्व Miss Universe Sushmita Sen का इस वजह से हुआ ब्रेकअप !

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और उनके प्रेमी रोहमन शॉल (Rohman Shawl), जिन्हें उन्होंने कई सालों तक डेट किया अब उन दोनों का ब्रेकअप (Sushmita Sen affairs) हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो रिश्ता खत्म होने के बाद रोहमन (Rohman Shawl sushmita sen breakup) ने घर भी छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक रोहमन फिलहाल अपने दोस्त के घर में रह रहे हैं. आपको बता दें पिछले महीने सुष्मिता के जन्मदिन पर, रोहमन ने अभिनेत्री के साथ एक सुपर क्यूट थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तस्वीर के साथ, रोहमन शॉल ने एक नोट भी लिखा था, जिसमें लिखा था, "हैप्पी बर्थडे बाबू." उन्होंने इसके साथ दिल और गले लगाने वाला इमोजी भी भेजा था.

#SushmitaSen #RohmanShawl #SushmitaSenBreakup #SushmitaRohman

      
Advertisment