पहले वीडियो में सोनू ने चेताया था कि म्यूजिक इंडस्ट्री से भी ऐसी खबर आ सकती है तो वहीं अपने दूसरे वीडियो में तो सोनू निगम ने 'टी-सीरीज' कंपनी के मालिक भूषण कुमार को धमकी दी है कि अगर उन्होंने पंगा लिया तो वो मरीना कुंवर का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड़ कर देंगे. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कौन हैं मरीना कुंवर जिनका नाम लेकर सोनू निगम ने भूषण कुमार को धमकाया है.
#SushantSinghRajput #MarinaKuwar #SonuNigam