New Update
किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep)की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'विक्रांत रोना' (Vikrant Rona)जल्द पर्दे पर आने वाली है. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर हिंदी दिखाया जा चुका है. इसी दौरान सुदीप ने दबंग खान यानि सलमान खान की खूब तारीफ की है. तारीफ करते हुए उन्होंने सलमान को अगर किसी प्रोजेक्ट पर भरोसा नहीं है तो वो अपनी प्रोडक्शन कंपनी को किसी तरह के प्रोजेक्ट से नहीं जोड़ते हैं. इसके साथ ही उन्होंने भाईजान की खूब तारीफ के लंबे- लंबे पूल बांधे. वहीं फिल्म के बारे में भी उन्होंने काफी सारी बातें शेयर की थी.
Advertisment
#VikrantRona #KichhaSudeep #SalmanKhan #Bollywood #NNBollywood