SHAKTIMAAN | MOVIE ANNOUNCEMENT | बड़े पर्दे पर लौट रहा है देसी सुपरहीरो 'Shaktimaan'

author-image
Isha Negi
New Update

Shaktimaan First Teaser : 90 के दशक में सुपरहिट रहे शो ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. यह उस दौर का शो था, जब सभी घरों में टीवी तक नहीं हुआ करते थे. अपने सुपर हीरो को देखने के लिए बच्चे आस पड़ोस के घरों में शो शुरू होने से पहले ही भीड़ लगा लेते थे. शक्तिमान में बच्चे हों या बड़े, सभी का भरपूर मनोरंजन किया. जाने-माने टीवी कलाकार मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने इस धारावाहिक में शक्तिमान की भूमिका निभाई थी. उनके फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है.

Advertisment

#ShaktimaanMovie #NNBollywood #NewsNation #Superhero #Teaser

Advertisment