बच्चे की परवरिश के लिए Sonam Kapoor भारत में प्राइवेसी को लेकर झिझक रहीं, जानें पूरा मामला

author-image
Gunjan Gupta
New Update

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हाल ही में मां बनीं हैं. जिस पर उन्हें देश-दुनिया से बधाइयां मिल रहीं हैं. वहीं, जैसा कि आप जानते हैं कि एक्ट्रेस अपने बच्चे को डिलिवर करने से पहले वोग को इंटरव्यू देने पहुंची थी. ऐसे में अब वहां से कुछ बातें निकलकर सामने आ रहीं हैं. हाल ही में उनका बयान चर्चा में बना हुआ है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर वो अपने बच्चे का पालन-पोषण (Sonam Kapoor on raising her baby) भारत में करती हैं, तो प्राइवेसी का मुद्दा जरूर उठेगा. आज हम उनके इसी बयान पर बात करने वाले हैं.

Advertisment

#SonamKapoor #SonamKapoorNews #SonamKapoorBabyBoy #SonamKapoorPregnancy #SonamKapoorSon

Advertisment