सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हाल ही में एक बच्चे की मां बनीं हैं. ऐसे में पूरा कपूर परिवार सुर्खियों में छाया हुआ है. इस बीच हाल ही में अनिल कपूर से जुड़ा एक मामला चर्चा में आ गया है. जिसमें ये पता चल रहा है कि अनिल कपूर (Sonam Kapoor Anil Kapoor) अपने नाना बनने से नाखुश हैं. इस बात का खुलासा खुद उनकी बेटी सोनम कपूर ने किया है. उन्होंने बताया है कि अनिल कपूर (Anil Kapoor is scared to see himself as a grandparents) को नाना बनने से डर लगता है. अब इसके पीछे का कारण क्या है, इस बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.
#SonamKapoor #SonamKapoorBaby #SonamKapoorAnandAhuja #AnandAhuja #AnilKapoor #SonamKapoorSonPics #SonamKapoorPregnancy #RheaKapoor #SonamKapoorSon