42 की उम्र में खुद को ऐसे फिट रखती हैं Soha Ali Khan | NN Bollywood

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) 42 की उम्र में फिटनेस के मामले में काफी आगे है. हालांकि, अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए सोहा काफी मेहनत करती हैं. सोहा अली खान का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी फिटनेस वीडियोज से भरा हुआ है. वो खुद तो फिट रहती ही हैं साथ ही अपने फैंस को भी फिट रहने के लिए इंस्पिरेशन देती हैं. सोहा अपनी बिटिया इनाया को भी पूरी अटेंशन देती हैं और साथ ही अपना भी ख्याल रखती हैं.#SohaAliKhan #FitnessVideo #NNBollywood

      
Advertisment