सुष्मिता सेन के सपोर्ट में उतरीं भाभी चारू असोपा कहा - हमेशा लड़कियों को ही निशाना बनाया जाता है

author-image
Ritika Shree
New Update

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Father)इन दिनों ललित मोदी को डेट कर रही हैं, जिसके चलते वो लगातार खबरों का हिस्सा बनी हुईं हैं. ललित मोदी संग एक्ट्रेस की रोमांटिक तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है. लोग एक्ट्रेस को इस वजह से खूब ट्रोल कर रहे हैं, जिसे देखो वो एक्ट्रेस (Sushmita Father)पर निशाना साध रहा है और सलाह दे रहा है. वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस के समर्थन में उतरे हैं, जिनमें से एक उनकी भाभी चारू असोपा (Charu Asopa)भी हैं. उन्होंने सुष्मिता को गोल्ड डिगर कहे जाने पर ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि हर बार सिर्फ लडकियों को ही निशाना बनाया जाता है.

Advertisment

#CharuAsopa #CharuAsopaAndRajeevSen #CharuAsopaInstagram #SushmitaFatherShubeerSenReactsOnHerRelation #SushmitaSenRelation

Advertisment