Advertisment

बच्चे को खोने के बाद गायक B Praak की हुई ऐसी हालत

author-image
Ritika Shree
New Update
Advertisment

मशहूर गायक बी प्राक (B Praak)अपनी खूबसूरत आवाज के लिए जाने जाते हैं. उनकी आवाज का दीवाना हर कोई है. गायक हाल ही में अपने फैंस से एक गुड न्यूज शेयर करने वाले थे. लेकिन उनकी वो खुशखबरी दुखों में तबदील हो गई. उनके दुख को देखकर फैंस भी परेशान हैं. किसी से सिंगर की ये हालत देखी नहीं जा रही है. दरअसल, वो (B Praak)और उनकी पत्नी मीरा बच्चन दूसरी बार माता-पिता बनने वाले थे, लेकिन जन्म के समय ही उनके नवजात बच्चे का निधन हो गया, जिसके बाद से उनका पूरा परिवार परेशान है. सभी इस खबर को जानने के बाद सिंगर (B Praak)को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं. बच्चे के निधन की खबर को बी प्राक ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए साझा की है.

#Entertainment #Bollywood #BPraak #MeeraBachan #MeeraBachanLosesHerNewBornBaby

Advertisment
Advertisment
Advertisment