Kiara Advani के मुंह से Shahid Kapoor की तारीफ सुन लोगों को याद आए Sidharth Malhotra!

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) हाल ही में 'कॉफी विद करण' सीजन 7 (Kiara Advani in Koffee with karan 7) में पहुंची हैं. जहां से उनकी कई वीडियो क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. इस बीच कियारा का एक बयान चर्चा में आ गया है. जिसमें उन्होंने अपने कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर को 'बाबू' (Kiara Advani calls Shahid babu) कह डाला है. एक्ट्रेस का इतना कहना नहीं कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कियारा अब एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को छोड़ शाहिद पर लाइन मार रहीं हैं. तो क्या है पूरा मामला, हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.

#EntertainmentNews #BollywoodNews #HindiMoviesNews #ShahidKapoor #KiaraAdvani

      
Advertisment