Shilpa Shetty अपनी मां से करती हैं बहुत प्यार, इस वीडियो के जरिए कही दिल की बात

author-image
Gunjan Gupta
New Update
Advertisment

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने परिवार के सदस्यों से बहुत प्यार करती हैं, जिसका पता उनके किसी ना किसी पोस्ट से चलता रहता है. वो अक्सर अपने परिवार के सदस्यों को स्पेशल फील कराती हैं. उनके इसी अंदाज पर तो लोग अपना दिल हार देते हैं. एक बार फिर से उन्होंने अपनी मां सुनंदा शेट्टी के लिए स्पेशल नोट लिखकर सभी का दिल जीत लिया है. दरअसल, एक्ट्रेस (Shilpa Shetty)ने अपनी मां के जन्मदिन पर ये खास पोस्ट (Shilpa Shetty Instagram Post)शेयर किया है. इस पोस्ट में तो उनका प्यार उनके मां के लिए एकदम साफ नजर आ रहा है. एक वीडियो के जरिए उन्होंने अपने दिल की सभी बात अपने मां के लिए सारे जस्बात खोलकर रख दिए हैं.

#ShilpaShetty #SunandaShetty #ShilpaShettyMotherBirthday #ShilpaShettyInstagramPost

      
Advertisment