New Update
Advertisment
अपने जमाने के दिग्गज कलाकार शशि कपूर (Shashi Kapoor) की एक्टिंग के लोग आज भी दीवाने हैं. उनको इस दुनिया से गए कई साल बीत गए हैं, लेकिन आज भी फैंस के दिलों पर वो राज करते हैं. हालांकि, शशि कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ एक और चीज के लिए जाने जाते थे. वो था उनका साफ दिल. वो जो भी देखते, उसे लोगों के मुंह पर बोल देते. जिसमें किसी तरह के शब्दों का हेर-फेर नहीं. एक ऐसा ही किस्सा था, जब उन्होंने शबाना आजमी (Shabana Azmi) से ये कह दिया कि वो खूबसूरत नहीं हैं. बता दें कि शशि कपूर ने ये किस्सा खुद शेयर किया था. जिसने लोगों को हैरान कर दिया. आज एक्टर का जन्मदिन है. इस खास मौके पर हम आपको ये किस्सा बताने वाले हैं.