काफी कम समय में संगीत जगत को दो बड़े झटके लगे. जहां पहले हमारे देश की अनमोल रत्न 'लता मंगेशकर' (Lata Mangeshkar) हमेशा के लिए शांत हो गई. वहीं, अब बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बीच अब प्ले बैक सिंगर शाशा तिरुपति (Shashaa Tirupati) ने लता दीदी को लेकर बात की है. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें मिनी लता मंगेशकर बुलाया जाने लगा था. साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी लोगों के साथ शेयर की. जो अब लोगों के बीच चर्चा में है.
#LataMangeshkar #LataMangeshkarDeath #LataMangeshkarSongs #LataMangeshkarHots #ShashaaTirupationLataMangeshkar #ShashaaTirupatiSongs #ShashaaTirupatiLatestSingles #MiniLataMangeshkar #BappiLahiri #BappiLahiriDeath #ShashaaTirupati