Shamita को Raqesh से मिला धोखा, अब  Vishal पर कर रही भरोसा

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में आए दिन कुछ न कुछ बवाल मच रहा है. कभी किसी के बीच जमकर लड़ाई हो रही है, तो कभी कोई घर से बाहर हो रहा है और कभी लोगों का रिश्ता टूटा रहा है. हाल ही में शमिता के घर से बाहर जाने की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. जिसका कारण मेडिकल इमरजेंसी बताया जा रहा था. हालांकि, कहा ये भी जा रहा था कि राकेश के जाने के बाद से शमिता (Shamita Shetty) बुरी तरह से टूट गई थी. जिसके चलते उन्होंने भी घर से बाहर जाने का फैसला किया. इस बीच खबर आ रही है कि शमिता घर में विशाल कोटियन (Vishal Kotian) के करीब आ गई थी. जिस पर विशाल का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने शमिता के साथ अपने रिश्ते पर बात की है.

#BiggBoss15 #ShamitaShetty #VishalKotian #RaqeshBapat #RajeevAdatia #NehaBhasin

      
Advertisment