शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) आज ही रिलीज हुई है और रिलीज के साथ ही फिल्म ने पर्दे पर कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. दर्शकों को एक्टर की ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है. लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद इसके लीड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor in Jersey) लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं. जिसकी वजह फिल्म नहीं, बल्कि उनका एक बयान है. जिसमें उन्होंने एक लड़की को अपनी बंदी बता दिया है.
#ShahidKapoor #ShahidKapoorSongs #ShahidKapoorHeight #ShahidKapoorMother #Jersey