सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का मशहूर सीरियल 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) एक बार फिर से ओटीटी पर एक अलग अंदाज में स्ट्रीम हो रहा है. 'पवित्र रिश्ता 2' (Pavitra Rishta 2) में अर्चना का किरदार अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) निभा रही हैं वहीं मानव के किरदार में शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) नजर आ रहे हैं. इस शो के पहले सीजन में मानव के किरदार में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) नजर आए थे
#PavitraRishta #ShaheerSheikh #NNBollywood