भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry ) को कुछ लोग भले ही हल्के में लेते हैं. लेकिन इसी इंडस्ट्री से कई सुपरस्टार्स निकले हैं, जिन्होंने एक बड़ा आयाम हासिल किया है. इन्होंने टीवी, बॉलीवुड , राजनीति पर अपनी एक अहम पहचान बनाई हैं, जिसमें कई भोजपुरी स्टार्स शामिल है. इन्हीं में से एक हैं मनोज तिवारी जो भोजपुरी सिनेमा का जाना माना चेहरा हैं. ये गायक, अभिनेता साथ ही एक राजनेता भी हैं.
#BhojpuriIndustry #Bhojpuri #BhojpuriStars #ManojTiwari #RaviKissan #Nirahua