फिल्म Love Aaj Kal को लेकर सारा अली खान ने कहा- मेरे चेहरे पर एक हैप्पी वेलेंटाइन डे का थप्पड़ थी

author-image
Mahak Singh
New Update

एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी मेहनत कर रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने एक्टिंग का दम दिखाया है. हाल ही में सारा करण जौहर के मौस्ट पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) में पहुंची थी, जिसमें उन्होंने अपने रिलेशन को कंफर्म किया और फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) को लेकर अपने दिल की बात शेयर की है. फैंस ने शो के दौरान जो बात सुनी उसे सुनकर वो दंग रह गए हैं. एक्ट्रेस के साथ -साथ जाह्नवी कपूर भी शो में काफी कुछ साझा करते हुए नजर आईं.

Advertisment

#SaraAliKhan #JanhviKapoor #KoffeeWithkaran7 #LoveAajKalMovie #SaraAliKhanMovies #SaraAliKhanLovelife

Advertisment