(Sana Khan)इंडस्ट्री का ऐसा नाम है ,जो टी.वी. में रहकर भी सुर्खियों में थीं .और अब टी.वी. से दूर रहकर भी लगातार सुर्खियों की वजह बनी हुई है. सना जय हो' (Jai Ho) और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' (Toilet: Ek Prem Katha)जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का तड़का लगा चुकी है. उनका करियर ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा था. तभी उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया जिससे सभी के होश उड़ गए,लोगों को यकीन कर पाना भी मुश्किल हो रहा था. सना ने चकाचौंध से भरी दुनियां को अलविदा कहते हुए गुजरात के एक मौलाना से शादी कर ली.
#SanaKhan #Controversy #MuftiAns #NNBollywood