साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की बहू और फेमस एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज और तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में समांथा ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. समांथा ने 'Don't Rush Challenge' को एक्सेप्ट करते हुए वीडियो बनाया है जिसमें समांथा के साथ डिजिटल कंटेंट क्रिएटर अनुषा स्वामी भी नजर आ रही हैं. वीडियो की खास बात यह है कि समांथा ने ये चैलेंज विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की वजह से किया है.