सुनील ग्रोवर (Sunil Grover ) हार्ट सर्जरी के चलते न्यूज में बने हुए हैं. एक्टर ( Actor ) के फैन्स ( Fans ) और फॉलोअर्स ( Followers ) दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. दो दिन पहले ही सुनील ( Sunil ) को अस्पताल ( Hospital ) से डिस्चार्ज किया गया है. खबरों की मानें तो एक वेब सीरीज ( Web Series ) की शूटिंग के दौरान सुनील को हार्ट अटैक आया था. चेकअप कराने के बाद कॉमेडियन (Comedian ) की चार ब्लॉकेज नजर आई थीं, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें ऑपरेट करना सही समझा. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स ( Latest Report ) में कहा जा रहा है कि सलमान खान अपने 'भारत' को-स्टार की मदद के लिए आगे आए . वह कॉमेडियन ( Comedian ) को पर्सनली देख रहे थे.
#NNBollywood #NewsNation #SalmanKhan #SunilGrover #BollywoodHotNews #BollywoodNews