Advertisment

Jay Bhanushali पर भड़के Salman Khan, कह दी ऐसी बात

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

बिग बॉस 15 (BiggBoss15) के फैंस को स्पेशल एपिसोड वीकेंड का वार का इंतज़ार रहता है. इसमें कुछ-न-कुछ खास देखने को मिलता है. इस बार का शो फैंस के लिए काफी खास होने वाला है, जिसमें दर्शक भाईजान (Salman Khan) को कंटेस्टेंट्स के ऊपर भड़कते देखेंगे. जय भानुशाली (Jay Bhanushali) सलमान के निशाने पर आएंगे. इस दौरान भाईजान जय को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं. जिस पर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की बोलती बंद हो जाती है. फैंस के लिए ये एपिसोड काफी हैरान करने वाला है. सलमान खान (Salman Khan) प्रोमो में जय से कहते नज़र आ रहे हैं कि जय सिर्फ एक आवाज़ हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. जिस पर जय बोलते हैं कि क्या वो इस पर कुछ कह सकते हैं. फिर सलमान गुस्से में कहते हैं मत कहिए, जहां पर आपको कहना है, वहां तो आप कह नहीं रह हो. इतना ही नहीं, वो कहते हैं कि आपके न होने से फर्क नहीं पड़ता.

#BiggBoss15 #BiggBossWeekendKaVaar #PrateekSehajpal #UmarRiaz #KaranKundra #NehaBhasin #Salman Khan #JayBhanushali

Advertisment
Advertisment
Advertisment