Salman Khan ने यूलिया संग किया ये काम

author-image
Aditi Sharma
New Update

Salman Khan | Salman Khan Farmhouse Video | Salman Khan Lockdown Video | Salman khan latest Video | Iulia Vantur | Nisarga Cyclone सलमान खान (Salman Khan) के साथ फार्महाउस पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी रह रही हैं. कुछ दिनों पहले सलमान खान (Salman Khan) ने जैकलीन के साथ एक रोमांटिक गाना भी अपने यूट्यूब पर रिलीज किया था. जिसे उन्होंने फार्महाउस पर शूट भी किया था. वहीं ईद पर सलमान ने भाई-भाई गाना भी रिलीज किया था. लेकिन अब सलमान ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं. यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी सलमान का सफाई में पूरा साथ दे रही हैं.

Advertisment
Advertisment