कमाल आर खान लोगों की और फिल्मों की आलोचना करने के लिए जाने जाते हैं. उनका आलोचना करने का लेवल कई बार हद से ज्यादा पार हो जाता है जिससे कई स्टार्स भड़क भी जाते हैं. एक बार फिर ऐसा ही हुआ और इस बार कमाल आर खान पर भड़कने वाला कोई और नहीं बल्कि बॉलिवुड के दबंग खान सलमान खान हैं.
#SalmanKhan #KRK #KamalRashidKhan #Radhe #RadheKrk