Saif-Amrita ने चोरी-छिपे इस शख्स के घर में की थी 'घुसपैठ', फिर जान पर बन गया जोखिम

author-image
Isha Negi
New Update
Advertisment

बॉलीवुड के दो स्टार कपल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की जोड़ी एक समय पर काफी चर्चा में रहने वाली जोड़ियों में शुमार थी. दोनों के कई किस्से अब भी सामने आते रहते हैं. जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. आज हम ऐसे ही एक किस्से पर बात करने वाले हैं, जब सैफ और अमृता अपने चेहरे पर बूट पॉलिश लगाकर दोस्त के घर पहुंच गए थे. लेकिन उनका ये प्रैंक उल्टा पड़ गया था. जिसके चलते दोनों मुश्किल में फंस गए थे. दोनों से जुड़े इस किस्से ने लोगों को हैरान कर दिया था. जिस बारे में आज हम बात करने वाले हैं.

#SaraAliKhan #SaifAliKhanAmritaSingh #Kareenakapoor #KareenaKapoorKhan #TaimurAliKhan

      
Advertisment