New Update
Advertisment
एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi)साउथ की जानी मानी स्टार है. वो अपनी शानदार एक्टिंग और नटखट अदाओं के लिए जानी जाती हैं. उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. वो साउथ की पॉपुलर अदाकारा में से एक हैं. एक्ट्रेस (South Cinema) की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. एक्ट्रेस को नैचुरल ब्यूटी कहा जाता है. एक्ट्रेस जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही वो दिल से साफ हैं. एक बार उन्होंने अपने फैंस का ख्याल रखते हुए 2 करोड़ के ऑफर को ठुकरा दिया था, जो कि एक फेयरनेस क्रीम का था. लेकिन उन्होंने पैसों को महत्व ना देते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई. जिसे उन्होंने खुद ही स्वीकार किया.
#SaiPallaviControversy #fairnessCream #SaiPallaviRefusesFairnessCream
#DeepikaPadukone #KatrinaKaif #DeepikaPadukoneAndKatrinaKaif #StruggleStory #ViralOfBollywood