घर-घर में छोटी बहू से पहचान बनाने वाली रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. फैंस उनके इस एस डेब्यू से काफी खुश है. वो फिल्म अर्ध से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी . सिंगर पलक मुच्छल के भाई इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे . वैसे डायरेक्टर पलाश मुच्छल (Palash Mucchal)फिल्म अर्ध को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में भी है. एक्ट्रेस के साथ इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा ,हितेन तेजवानी, और राजपाल यादव भी लीड रोल में दिखाई दिखाई देंगे.
#RubinaDilaik #PalashMucchal #ArdhRubinaMovie #Bollywood