Rhea Kapoor पति करण बूलानी संग पहुंची हॉन्टेड भानगढ़ किले | NN Bollywood

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) इन दिनों राजस्थान में अपने पति करण बूलानी (Karan Boolani) और दोस्त मसाबा गुप्‍ता (Masaba Gupta) के साथ वेकेशन इंजॉय कर रही हैं. सभी करण बूलानी (Karan Boolani) के बर्थडे के खास मौके पर राजस्थान क्वालिटी टाइम स्पेंड करने पहुंचे हैं. रिया और करण की शादी के बाद उनका ये पहला बर्थडे है. तीनों इस समय राजस्थान के भानगढ़ किले के पास एक रिसॉर्ट में रुके हुए हैं.

#RheaKapoor #MasabaGupta #NNBollywood

      
Advertisment