गुमनामी में रहकर Asha Bhosle के दिल में बसने का रास्ता बना रहे थे RD Burman

author-image
Gunjan Gupta
New Update

आशा ताई (Asha Bhosle) और आरडी बर्मन (RD Burman) इंडस्ट्री के दो दिग्गज शख्सियत हैं. जिन्होंने एक ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है, जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं. लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से इतर उनकी जिंदगी के कुछ और पन्ने बेहद दिलचस्प हैं. जब बर्मन के दिल में 6 साल बड़ी आशा के लिए प्यार के फूल (Asha Bhosle RD Burman love story) खिल रहे थे. इस दौरान आरडी बर्मन अपने प्यार आशा को खास महसूस कराने के लिए कुछ खास किया भी करते थे. जिस बारे में आज हम आरडी बर्मन की बर्थ एनिवर्सरी पर आपको बताने वाले हैं.

Advertisment

#RDBurman #RDBurmanbirthday #RDBurmanBirthAnniversary #RDBurmanAshaBhosle

Advertisment