Ratan Raajputh ने बसाई नई रसोई

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

Ratan Raajputh | Ratan Raajputh In Bihar | Ratan Raajputh lifestyle | Ratan raajputh lockdown story | Village Life | Ratan Raajputh Lockdown Video | Ratan Raajputh latest video | TV actress Video | Ratan Raajputh village lockdown videoऱतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने गांव में बड़ी ही समझदारी से अपना वक्त बिताया, वो खाना बनाने से लेकर झाड़ू पोछा तक खुद ही करती थीं. यहां तक की रतन राजपूत (Ratan Raajputh) के घर की गैस खत्म हो जाने पर उन्होंने चूल्हा भी खुद ही बनाया. वहीं अभी की बात करें तो रतन अपने घर पर परिवार वालों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आराम करते हुए वक्त बिता रही हैं. लेकिन क्रिएटिव रतन खाली कहां बैठने वालीं थीं. यहां भी उन्होंने अपनी एक छोटी रसोई बना ली जिसपर वो नाश्ता बनाती हैं. आज हम आपको रतन की नई रसोई दिखाएंगे.#RatanRaajputh #Cookingtherapy

      
Advertisment