Ratan Raajputh छठ पर प्रसाद को कर रही हैं मिस

author-image
Tahir Abbas
New Update

फेमस टीवी सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में लाली का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं रतन राजपूत (Ratan Raajputh) छठ महापर्व (Chhath Puja 2021) के खास मौके पर अपने घर को बहुत मिस कर रही हैं. रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को छठ की बधाई दी है. बिहार पटना से ताल्लुक रखने वालीं एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) इस साल मुंबई में हैं.

Advertisment

#RatanRaajputh #Chhath2021 #NNBollywood

Advertisment