रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने खुद ये खुलासा किया है. दरअसल, एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा था. जिस दौरान उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे गए. इसी कड़ी में एक यूजर ने उनसे पूछा कि उन्होंने नाश्ते में क्या खाया. जिस पर रणवीर ने एक लंबी-चौड़ी लिस्ट बता डाली. लेकिन आखिर वाला नाम लोगों को हैरान कर रहा है. रणवीर ने सवाल के जवाब में बताया कि वो अपने नाश्ते में 130 ग्राम ओट्स, 5 ग्राम चॉकलेट चिप्स और 15 ग्राम नट्स लेते हैं. फिर वो डिटॉक्स ड्रिंक और इम्युनिटी बूस्टिंग शॉट्स लेते हैं. इसके अलावा आखिर में वो शिलाजीत-अश्वगंधा के लड्डू के साथ प्रोबायोटिक ड्रिंक पीते हैं. इस बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है कि इसके सेवन से रणवीर में इतनी एनर्जी रहती है.
#RanveerSingh #RanveerSinghInstagram #RanveerSinghUpcomingMovies #RanveerSinghPost