New Update
Advertisment
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पति रितेश (Ritesh) के साथ पहुंच गई हैं. जहां उन्होंने अपने पति की मुंहदिखाई करवाई यानी लोगों ने आखिरकार ड्रामा क्वीन राखी के पति को देख ही लिया. इस बीच हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें राखी और उनके पति के बीच बहस देखने को मिल रही हैं.
#BiggBoss15 #BiggBoss #BiggBossLatest #BiggBossToday #BiggBossEpisode #RakhiSawant #Ritesh #DevoleenaBhattacharya #RashmiDesai