राखी सावंत के साथ रणवीर सिंह को ऐसी हरकत करते देख भड़क सकती हैं ये एक्ट्रेस

author-image
Isha Negi
New Update

फिल्म इंडस्ट्री के राम यानि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने अतरंगे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो हमेशा कुछ अलग कर खबरों में आ जाते हैं. वो कहीं भी पहुंचते हैं तो वहां का माहौल लाइट हो जाता है. उनके अंदाज के चलते ही उनके पीछे हर कोई कायल है. जिस महफिल में एक्टर पहुंच जाते हैं उस महफिल की शाम अपने आप ही रंगीन हो जाती है. अपनी एनर्जी और मस्ती से वो सभी का दिल जीत लेते हैं. इसी के साथ जब ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi sawant)ने एंटरटेनमेंट में उनका साथ दिया तो इस बात ने हर किसी ध्यान अपनी ओर खीच लिया.

Advertisment

#RanveerSingh #RakhiSawant #RanveerSingh #TatadTatadSong #RakhiSawantRanveerSinghDanceVideo

Advertisment